दोस्तों आज की कहानी में हम देखेंगे कि कैसे एक साधारण सा दिखने वाला लड़का KOO के साथ कुछ ऐसी घटना होती है कि वह भविष्य में आने वाले चीजों पहले ही देख लेता है और इस वजह से उसके साथ क्या-क्या होता है आईए जानते हैं कहानी में आगे-
KOO और LEE दोनों एक साथ स्टोर में काम करते थे. KOO देखने में बहुत ही साधारण किस्म का लड़का था उसके साथ वाले उसका हमेशा मजाक बनाते रहते थे आज KOO के बॉस ने उसे स्टोर से सामान उठाकर दूसरी जगह रखने को बोलता है तो KOO जब समान उठा रहा होता है तो वह सामान उसके हाथों से गिर जाता है और सारा सामान टूट जाता है अब उसका बॉस उस पर बहुत नाराज होता है और उसकी नौकरी से निकाल देता है और KOO बहुत परेशान हो जाता है क्युकी LEE से बहुत प्यार करता था और LEE भी उसी स्टोर में KOO के साथ काम करती थी इसीलिए KOO स्टोर मैनेजर से माफी मांगता है और जैसे तैसे स्टोर में अपनी जॉब यह बोलकर बचा लेता है कि मेरी सैलरी से आप इस सामान की भरपाई कर लेना मेरी सैलरी में से पैसा काट लेना KOO का सपना पुलिस ऑफिसर बनने का होता है वह चाहता था कि वह पुलिस में भर्ती हो जाए जिससे वह अपने घर की आर्थिक स्थिति KOO भी सुधार सके इसके लिए वह एक दिन पुलिस कॉम्पिटेटिव एक्जाम देता है और रिजल्ट वाले दिन जब वह अपना रिजल्ट देखता है तो वह उसमें पास नहीं हुआ होता अब वह बहुत मायूस हो जाता है और स्टोर से चुपचाप बिना बताए घर चला जाता है.वह अगले दिन स्टोर में नहीं आता तो उसके साथ वाला दोस्त GEE बहुत परेशान हो जाते हैं और ढूंढते हुए उसके घर चले जाता हैं तो वह देखते हैं कि KOO ने कमरे बंद कर रखा है और दरवाजा नहीं खोल रहा है KOO का दोस्त जल्दी से दरवाजा तोड़कर अंदर जाता है तो वह देखता है कि KOO टेबल में बैठा हुआ रो रहा है अब उसका दोस्त GEE सोचता है कि यह एग्जाम में पास नहीं हुआ है इसीलिए रो रहा होगा और उसKOO समझाता हैं कि तुम्हें दुखी होने की जरूरत नहीं है लेकिन KOO बताता है कि वह एग्जाम की वजह से नहीं रो रहा है बल्कि LEE ने उसे छोड़ दिया है वह उसके गम में रो रहा है.
वह बताता है कि
LEE ने डंप
कर दिया है
और उससे बात
करना भी छोड़
दिया है वह
उसी के गम
में रो रहा
है अब GEE अपने
दोस्त KOO समझता है कि मेरे
दोस्त तू रो
मत आप कल
से हम रोज
जिम जाएंगे और
बॉडी बनाएंगे अब
वह दोनों अगले
दिन जिम पहुंचते
हैं KOO इतना
ज्यादा वीक होता
है कि वह
जिम में डंबल
सही से नहीं
उठा पा रहा
होता जिससे जिम
के सभी लड़के
उसका मजाक उड़ाने
लगते हैं अब
KOO जिम छोड़कर घर आ
जाता है तो
वह घर आकर
देखा है कि
उसका सारा सामान
बाहर फेंक दिया
होता है
तभी उसकी खड़ूस
मालकिन बोलती हे की
निकल जाओ यहाँ
से अब तुम
यहाँ पर एक
पल के लिए
भी खड़े नहीं
हो सकते क्युकी
तुमने 2 महीने से किराया
नहीं दिया है
अपना सामान उठाओ
और यहाँ से
दफा हो जाओ
अब KOO बहुत मायूस
हो जाता है
क्योंकि उसके पास
पैसे भी नहीं
थे और उसने
स्टोर कि जब
भी छोड़ दी
थी अब वह
सोच रहा था
कि पैसों का
इंतजाम कैसे होगा
इसीलिए वह पास
के एक पार्क
में जाकर बैठ
जाता है तभी वहां
पर एक अख़बार
पड़ा हुआ मिलता
हे वह उठाकर पढ़ने लगता
है उसमें लिखा
होता है कि
5 दिन जॉब करने
के लिए ₹10000 मिलेंगे ऐसा पढ़कर
वह उस एड्रेस
पर चला जाता
है जब वह
वहां पर जाता
है तो वह
देखता है कि
अंदर बहुत सारे
लोग बैठे हुए
होते हैं और
वहां जॉब नहीं
थी बल्कि वहां
5 दिन रहना पड़ेगा
क्योंकि उन लोगों
पर एक इंजेक्शन
का एक्सपेरिमेंट होगा
जिससे वह देखना
चाहते थे कि
इंजेक्शन का लोगों
पर कैसा असर
हो रहा है
इसके बदले वह
उन्हें ₹10000 देते हैं
अब KOO पैसों की जरूरत
थी इसीलिए वह
फॉर्म भर देता
है और 5 दिन
के लिए वहां
पर रुक जाता
है अब डॉक्टर
वहा पर रुके
सभी लोगों को
इंजेक्शन लगाते और 5 दिन के
लिए अपनी निगरानी
में रखते हे
अब पाँचवे दिन
सभी लोगों को
जाने दिया जाता
हे और KOO भी
अपने पैसे लेकर
ख़ुशी ख़ुशी भाहर
निकलता हे और
वह अचानक से
देखता है कि
एक कार ने
आदमी को टक्कर
मार दी होती
है और KOO जोर
से चिल्लाता है
और तभी सभी
लोग KOO की तरफ देखने
लग जाते हैं
फिर उनमे से
एक आदमी KOO से
बोलते हे बेटा
क्या हुआ तभी
KOO को एहसास होता है
कि जो वह
सोच रहा था
और देख रहा
था ऐसा कुछ
भी नहीं हुआ
होता है वहां
पर सभी लोग नॉर्मल
तरीके से आ
जा रहे थे
KOO अपने घर जाने
लगता है और
कुछ दूर जाने
पर वह देखता
है कि वही
कार और आदमी
रोड के दूसरी
तरफ नजर आते
हैं जो उसने
थोड़ी ही देर
पहले देखा होता
है
अब KOO देखता है कि
वह कार उस
आदमी की ओर
आ रही होती
है और वह
कार उस आदमी
टक्कर मारने ही
वाली होती है
उतने में ही
KOO एकदम से जंप
मार कर उस
आदमी को अपनी
गोद में उठाकर
सड़क के दूसरी
ओर रख देता
है और रोड
की चारों तरफ
लोग यह सब
नजारा देखकर हैरान
हो जाते हैं
कि एक साधारण
सा दिखने वाला
लड़का कैसे इतनी
लंबी जंप मार
कर अचानक से
रोड के एक
किनारे से दूसरे
किनारे पर चला
जाता है KOO भी
अपने इस व्यवहार
देखकर बहुत ही
ज्यादा हैरान हो जाता
है कि
आखिर उसने यह
सब कैसे कर
दिया अब वह
चुपचाप वहां से
घर चला जाता
है घर जाकर
देखता हे की
माथे पर परचोट लगी है
वह रुमाल से
अपना सर पोछ
रहा होता है
तो वह शीशे
के आगे खड़ा
होकर चेहरा देखने
लगता है की
चोट एक दम
से वहां से
गायब हो जाती
है अब वह
अपने आप KOO ध्यान
से शीशे में
देखने लगता है तो
शीशा टूट कर
नीचे गिर जाता
है और उसकी
आंखें नीLEE होने
लगती है यह
सब देखकर वह
डर जाता है
कि यह सब
क्या हो रहा
है और चुपचाप
से सो जाता
है
अब अगले दिन
KOO स्टोर में काम
कर रहा होता
है जब वह
बिल काउंटर पर
किसी कस्टमर का
बिल बना रहा
होता है तो
वह उस कंप्यूटर
की स्क्रीन पर
देखता है और
उसमें स्क्रीन पर
दिखाई देता है
कि कुछ लोग
स्टोर में घुस
आए हैं और
वह स्टोर लूटने की कोशिश
कर रहे हैं
KOO का मालिक मना कर
रहा है लेकिन
उसके मालिक को
कुछ लोग मार
रहे होते हैं
अब यह एकदम
से कंप्यूटर स्क्रीन
से गायब हो
जाता है और
KOO एकदम से चौंक
जाता है और
कंप्यूटर की स्क्रीन
पहले जैसी नॉर्मल
हो जाती है
अब KOO अपना काम
छोड़कर अपने मालिक
की तरफ दौड़ता
है और देखता
है कि उसका
मालिक तो अपनी
चेयर पर बैठकर
आराम से कॉफी
पी रहा होता
है अब KOO वहां चला
जाता और स्टोर में बिलिंग
करने लगता है
और कुछ
ही देर में कुछ
लोग स्टोर के
अंदर घुस जाते
हैं और स्टोर
में लूटपाट करने
लगते हैं अब
KOO अपने मालिक की ओर
दोबारा भागता है तो
वह देखता है
कि उसमें से
कुछ लोग उसके मालिक
को मार रहे
होते हैं KOO उन को
छोड़ने बोलता है
लेकिन वह चोर
उसकी एक बात
भी नहीं सुनते
KOO फिर से बोलता
है कि यहां
से भाग जाओ
अगर तुम यहां
से नहीं जाओगे
तो मैं तुम्हें
उल्टा लटका दूंगा
KOO की ऐसी बात
सुनकर वह लुटेरे
उसका मजाक बनाने
लगते हैं फिर
थोड़ी ही देर
में KOO की आंखें
नीLEE होने लगती
है अब KOO के
अंदर एक अद्भुत
शक्ति आ जाती
है KOO उनको
उठाकर कर हवा
में ऐसे पटक
रहा होता है जैसे गेंद
उछाल रहा हो
अब स्टोर के
सभी स्टाफ KOO की
इस फाइट देखकर
हैरान हो जाते
हैं कि एक
साधारण सा दिखने
वाला लड़का आज
सुपरमैन कैसे बन
गया अब सभी
चोर वहां से
भाग जाते हैं
और KOO का मालिक
KOO से बोलता है कि
तुमने आज मेरी
जान बचाई आज
से मैं तुम्हें
इस स्टोर का
मैनेजर बनाता हूं और
KOO का प्रमोशन कर देता
है अब KOO उस
स्टोर का मैनेजर
बन जाता है
और उसकी सैलरी
भी बढ़ जाती
है KOO यह सब
सुनकर बहुत खुश
हो जाता है
पर लेकिन वह
सच में पड़
जाता है कि
यह सब कैसे
हो रहा है
उसके अंदर यह
सुपर पावर कहां
से आ रही
है अब KOO एहसास
होने लगता है
कि उसके अंदर
भविष्य देखने की एक
शक्ति आ गई
है जिसकी वजह
से वह किसी
भी होने घटना को
पहले ही देख
लेता है अब
वह बहुत खुश
था और दूसरी तरफ KOO चिंता
भी हो रही
थी कि उसके
साथ ही ऐसा
क्यों हो रहा
है अब KOO स्टोर
से अपने घर जा
रहा होता हे
कि रोड
साइड एक बोर्ड
पर स्क्रीन में
कुछ नजर आता
है उस स्क्रीन
KOO जब वह देखने
लगता है तो उन
सभी लोगों को
वहां इंजेक्शन लगाया
गया था वह
सभी लोग रोबोट
बन गए हैं
और वह पूरे
शहर में उत्पाद
मचा रहे हैं
और शहर खत्म
कर रहे हैं
इतने में वह
सीन स्क्रीन से
गायब हो जाती
है और KOO सोच
में पड़ जाता
है कि अगर
रोबोट बन गया
तो वह LEE KOO खो
देगा क्योंकि वह
LEE बहुत
प्यार करता हैं
अब KOO फिर से
स्क्रीन दोबारा देखने लगता
है तो वह
देखता है कि
उस स्क्रीन पर
कुछ लिखा हुआ
होता है जिसमें
यह बताया होता
है कि अगर
वह सभी लोग
रोबोट बनने के
कुछ दिन बाद
अपने आप ही
मर जाएंगे अगर
उन्हें इस सबसे
बचाना है तो
उन्हें उस लैब
में जाकर उस
इंजेक्शन नष्ट
करना होगा और
वहां पर एक
दूसरा इंजेक्शन है
जो फिर से
नार्मल बना सकता
है अब KOO को
समझ में आने
लग गया था
कि वह लोग
एक ऐसा इंजेक्शन
बना रहे हैं
जो लोगों को
इंसान से रोबोट
बना रहा है
और ऐसा करके
पूरे शहर में
अपना कब्जा करना
चाहते हैं
अगले दिन KOO स्टोर में
चुपचाप बैठा हुआ
था कि LEE उसके
पास आती है
और बोलती है बोलती
है शाबाश KOO तुमने
तो कल कमाल
ही कर दिया
था तुम तो
सुपर हीरो की
तरह उन सभी
गुंडो को मार
के भगा दिया
मैं तुम्हारी बहुत
बड़ी फैन बन
गई हूं और
LEE KOO को आई लव
यू भी बोल
देती है KOO इतना
खुश हो जाता
है कि वह
उन सभी बातों
को भूल जाता
है लेकिन अगले
ही पल उसको
वह सब बातें
याद आ जाती
है और कुछ
दिनों बाद KOO रोबोट
में परिवर्तन हो
जाएगा करके वहां
मायूस हो जाता
है अब LEE KOO का
मायूस चेहरा देखकर उससे
पूछती है अरे
मैं तुम्हें आई
लव यू बोल
रही हूं और
तुम तो KOOई
रिएक्शन भी नहीं
दे रहे क्या तुम
मुझसे प्यार नहीं
करते हो ठीक
है अगर तुम
मुझे पसंद नहीं
करते हो तुम्हें
मेरा प्रपोज पसंद
नहीं है तो
ठीक है मैं
अब स्टोर पर
भी काम करने
नहीं आऊंगी ऐसा
बोलकर LEE वहां से
जाने लगती है
तभी KOO उसको बोलता
है अरे नहीं
ऐसी बात नहीं
है मैं तो
कुछ ऐसे ही
सोच रहा था
LEE बोलती है तुम्हें
मेरी कसम है
आज तुम्हें बताना
ही पड़ेगा तुम क्या
सोच रहे थे
अब KOO LEE की कसम
नहीं तोड़ सकता
था इसीलिए उसने
LEE को सारी बातें
बता दी अब
उसकी बातें सुनकर
LEE बहुत हैरान हो जाती
है और परेशान
भी हो जाती
है क्योंकि वह
लोग उस इंजेक्शन
से लोगों को
रोबोट बनाकर शहर
पर कब्जा करना
चाहते थे अब
LEE KOO से बोलती है कि
हम दोनों उस
लैब में जाकर
पहले उस इंजेक्शन
KOO लेकर आएंगे उसके बाद
हम उस लैब
को ही नष्ट
कर देंगे अब
दोनों इस मिशन
के लिए निकल
पड़ते हैं
अब KOO LEE
से बोलता है
कि मैं उस
लैब के पास
जाऊंगा तो उन
लोगों को शक
हो जाएगा इसीलिए
तुम उस लैब
के पास जाकर
देखना कि वहां
पर क्या चल
रहा है अब
LEE उस लैब के
पास जाती है
तो उसे वहां
पर कोई नहीं
नजर आता पूरी
लैब सुनसान पड़ी
होती है लेकिन
जैसे ही LEE अंदर
जाने के लिए
गेट टच करती
है तो वहां
पर एक गार्ड
आ जाता है
और LEE से जाने
के लिए बोल
देता है LEE चुपचाप
से वहां से
वापस आ जाती
है और बताती
है कि वहां
पर तो कोई
नहीं था लेकिन
जैसे ही गेट के
पास गई तो
एक गार्ड वहां
पर आकर मुझे
जाने के लिए
कहने लगा अब
दोनों सोच में
पड़ जाते हैं
कि उन्हें कैसे
पता चला कि
यहां पर कोई
आया है क्योंकि
जब वहां पर
कोई है ही
नहीं KOO बोलता है कि
हो सकता है
उन लोगों ने
वहां पर कैमरे
लगा रखे हो
ताकि वो लोग
दूसरी जगह बेथ
के देख सके
लेकिन वहां पर
आसपास कोई दिख
नहीं रहा था KOO बोलता
है कि अगर
वह ज्यादा सिक्योरिटी
टाइट करेंगे तो
लोगों शक हो
सकता है इसीलिए
वहां नॉर्मल
दिखाने की कोशिश
कर रहे हो
अब दोनों अपने
कंप्यूटर से उसके
बारे में पता
लगाते हैं तभी
उन्हें पता चलता
है कि वहां
पर बहुत सारे
हिडन कैमरे लगे
हैं जिससे वह
किसी दूसरी जगह
बैठकर उस लैब
की निगरानी कर
रहे हैं अब
LEE KOO सॉफ्टवेयर की अच्छी
खासी जानकारी थी
तो वह अब
सारे कमरे KOO ऑनलाइन
अपने लैपटॉप से
ही बंद कर
देती है और
देखते हैं कि
सभी कैमरे थोड़ी
देर के लिए
बंद हो जाते
हे
अब यह सब
करके दोनों
बहुत खुश हो
जाते हैं अब
LEE बोलती है कि
अब हम दोनों
वहां जाएंगे लेकिन
तभी KOO बोलता है कि
मैं वहां जाउगा
जैसे ही मैं
वहां पहुंचूंगा तो
तुम यहाँ से
अपने लैपटॉप से
वहा के
सारे कैमरा बंद
कर देना ताकि
किसी कोई हमारे
ऊपर शक ना
हो और मैं
वहां से तुरंत
सारे इंजेक्शन निकाल
कर ले आऊंगा
उसके बाद हम
पुलिस KOO इसके बारे
में सारी जानकारी
दे देंगे LEE बोलती
है ठीक है
हम ऐसा ही
करेंगे अब जैसे
ही KOO वहां पहुंचता
है तो LEE सारे
कैमरा बंद कर
देती है और
KOO वहां से जल्दी
से सारे इंजेक्शन
उठा लेता है
और बाहर LEE के
पास आजा ता
हे अब दोनों
पुलिस स्टेशन जाकर
पुलिस KOO लैब की सारी
जानकारी देते हैं
अब पुलिस तुरंत
वहा जाकर उस
लैब KOO चारों ओर से
घेर लेती है
और उसमें शामिल
सभी लोगों KOO पकड़
लेती है
KOO पुलिस
KOO बताता है कि
उसके साथ क्या-क्या हुआ
था और वहां
कई लोग और
भी थे उन
सभी लोगों वह
इंजेक्शन लगाया गया था
तो पुलिस उन
सभी लोगों की
जानकारी निकाल कर उन
सभी लोगों बुलाते
हैं और वह
इंजेक्शन उन सभी
लोगों को लगाया
जाता है और
सभी लोग दोबारा
से अपनी नॉर्मल
जिंदगी मैं वापस
आ जाते हैं
जब पूरे शहर
के सभी लोगों
को यह बात
पता चलती है
कि उन लोगों
का प्लान पूरे
शहर पर रोबोट
से हमला करवा
कर कब्जा करना
था तो सभी
लोग ये खबर
सुनकर बहुत हैरान
हो जाते हे
और सभी टीवी
चैनल्स और न्यूज़
में यही खबरे
चल रही होती
हैं कैसे एक
लड़का जिसका नाम
KOO है उसने अपनी
सूझबूझ से पूरे
शहर पर रोबोट
से हमला होने
से बचा लिया
हैं तो वहां
की सरकार KOO को
सम्मानित करती है
और उसको पुलिस
में नौकरी का
ऑफर देती है
अब KOO का सपना
पेहले से ही एक
पुलिस ऑफिसर बने
का था इसीलिए वह उस
ऑफर को स्वीकार
कर लेता है
और पुलिस की
नौकरी ज्वाइन कर
लेता है अब
KOO अपनी जिंदगी एक नॉर्मल
हंसते खेलते हुए
खुशी खुशी व्यतीत
करता है.
0 टिप्पणियाँ