अमीर लड़की गरीब लड़का | Garib Bana Crorepati | Waqt Sabka Badalta Hai new 2025 | Garib vs Amir ke Kahani new

पूजा आज बहुत दिनों बाद मॉल घूमने गई थी क्योंकि उसकी शादी बहुत अमीर लड़के से हुई थी इसलिए वह बहुत खुश थी वह मॉल में कुछ सामान खरीद रही थी तभी उसका सामना रवि से होता है

और दोनों आपस में मिलते हे तभी रवि को पुरानी कॉलेज की बाते याद जाती हे

रवि उसके कॉलेज में उसके साथ पढ़ता था रवि पूजा को बहुत प्यार करता था और एक बार रवि ने कॉलेज में पूजा को अपने प्यार का इजहार भी किया था





लेकिन पूजा ने उसको यह बोलकर मना कर दिया कि तुम बहुत गरीब हो और मैं एक अच्छे अमीर घर से  हूं मैं चाहती हूं कि मेरा होने वाला पति इतना अमीर हो कि मैं अगर कुछ भी खरीदना चाहूं तो मुझे सोचना ना पड़े आज के बाद मुझसे ऐसी बात दुबारा कभी मत करना ऐसा बोलकर पूजा वहां से चली जाती है

 अब रवि पूजा को सच्चा प्यार करता था इसलिए वह कुछ भी नहीं कहता और पूजा की बातों को चुप- चाप सुन लेता है जिससे उसकी आंखें नम हो जाती है  



इतने में ही अचानक से पूजा रवि को बोलती है हैलो रवि कैसे हो और रवि अचानक से अपने ख्यालों में से बाहर आकर पूजा से बोलता है मैं ठीक हूं

पूजा रवि से बोलती है तुम यहां पर क्या कर रहे हो तब रवि बोलता है कुछ नहीं बस यहां पर थोड़ा सा शॉपिंग कर रहा था इतने में ही पूजा रवि से बोलती है रवि तुमको याद है कॉलेज में जब तुमने मुझे प्रपोज किया था और मैंने तुमसे बोला था कि मेरी शादी किसी अमीर घर में होनी चाहिए ताकि मुझे किसी चीज की कमी ना हो और आज देखो मेरा डॉगी भी मेरे साथ यहां मॉल घूमने आया है इसे ही अंदाज लगा सकते हो कि मेरे पास पैसे की कोई कमी नहीं और तुम्हें देखा तो लगता है कि तुम आज भी sturgel ही कर रहे हो अच्छा हुआ जो मैंने उस समय तुम्हारा प्रपोजल मना दिया

अब रवि चुप चाप पूजा की बातें सुन ही रहा था कि इतने में पूजा का  पति भी मॉल में जाता है और देखता है कि वहां पर रवि खड़ा है तभी पूजा का पति रवि से बोलता है

 हेलो सर नमस्ते पूजा एकदम चौक जाती है कि मेरा पति रवि को सर क्यों बोल रहा है और इसको नमस्ते क्यों कर रहा है

तभी पूजा का पति पूजा से बोलता है , पूजा तुम रवि सर को कैसे जानती हो ,   तो पूजा बोलती अरे ये हमारे कॉलेज में पढ़ते थे चलो छोड़ो हमें क्या करना हम चलते हैं ऐसा बोलकर पूजा अपने पति से चलने के लिए बोलती है

 लेकिन तभी पूजा का पति उसे बोलता है ,,,पूजा रुको तो सही तुम जानती हो ये कौन है पूजा बोलती है ,,,, रवि है .

पूजा का पति बोलता है -----पूजा ये रवि सर है मैंने बताया था ना मुझे जो भी बड़ा प्रोजेक्ट मिला है जिसकी वजह से मैं तुम्हें अभी स्विट्जरलैंड घुमाने के लिए ले जाने वाला हूं

वह सब इनकी वजह है मैं इनमें के प्रोजेक्ट पर काम कर रहा हु….

अब पूजा रवि को बस चुपचाप देखती रह जाती है…… रवि भी एक मुस्कान लेते हुए पूजा के पति से बोलता है अच्छा मिस्टर आपसे मिलकर अच्छा लगा और वहां से चला जाता है

 तभी कहते हैं वक्त सबका बदलता है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ