पूजा आज बहुत
दिनों बाद मॉल
घूमने गई थी
क्योंकि उसकी शादी
बहुत अमीर लड़के
से हुई थी
इसलिए वह बहुत
खुश थी वह
मॉल में कुछ
सामान खरीद रही
थी तभी उसका
सामना रवि से
होता है
और दोनों आपस में
मिलते हे तभी
रवि को पुरानी
कॉलेज की बाते
याद आ जाती
हे
रवि उसके कॉलेज में उसके साथ पढ़ता था रवि पूजा को बहुत प्यार करता था और एक बार रवि ने कॉलेज में पूजा को अपने प्यार का इजहार भी किया था
लेकिन पूजा ने
उसको यह बोलकर
मना कर दिया
कि तुम बहुत
गरीब हो और
मैं एक अच्छे अमीर
घर से हूं मैं
चाहती हूं कि
मेरा होने वाला
पति इतना अमीर
हो कि मैं
अगर कुछ भी
खरीदना चाहूं तो मुझे
सोचना ना पड़े
आज के बाद
मुझसे ऐसी बात
दुबारा कभी मत करना
ऐसा बोलकर पूजा
वहां से चली
जाती है
अब रवि
पूजा को सच्चा
प्यार करता था
इसलिए वह कुछ
भी नहीं कहता
और पूजा की
बातों को चुप-
चाप सुन लेता
है जिससे उसकी आंखें
नम हो जाती
है
इतने में ही
अचानक से पूजा
रवि को बोलती
है हैलो रवि
कैसे हो और
रवि अचानक से
अपने ख्यालों में
से बाहर आकर
पूजा से बोलता
है मैं ठीक
हूं
पूजा रवि से
बोलती है तुम
यहां पर क्या
कर रहे हो
तब रवि बोलता
है कुछ नहीं
बस यहां पर
थोड़ा सा शॉपिंग
कर रहा था
इतने में ही
पूजा रवि से
बोलती है रवि
तुमको याद है
कॉलेज में जब
तुमने मुझे प्रपोज
किया था और
मैंने तुमसे बोला
था कि मेरी
शादी किसी अमीर
घर में होनी
चाहिए ताकि मुझे किसी
चीज की कमी
ना हो और
आज देखो मेरा
डॉगी भी मेरे
साथ यहां मॉल
घूमने आया है
इसे ही अंदाज
लगा सकते हो
कि मेरे पास
पैसे की कोई
कमी नहीं और
तुम्हें देखा तो
लगता है कि
तुम आज भी
sturgel ही कर
रहे हो अच्छा
हुआ जो मैंने
उस समय तुम्हारा
प्रपोजल मना दिया
अब रवि चुप
चाप पूजा की
बातें सुन ही
रहा था कि
इतने में पूजा
का पति
भी मॉल में
जाता है और
देखता है कि
वहां पर रवि
खड़ा है तभी
पूजा का पति
रवि से बोलता
है
हेलो सर
नमस्ते पूजा एकदम
चौक जाती है
कि मेरा पति
रवि को सर
क्यों बोल रहा
है और इसको
नमस्ते क्यों कर रहा
है
तभी पूजा का
पति पूजा से
बोलता है ,
पूजा तुम रवि
सर को कैसे
जानती हो , तो पूजा
बोलती अरे ये हमारे कॉलेज में
पढ़ते थे चलो
छोड़ो हमें क्या
करना हम चलते
हैं ऐसा बोलकर
पूजा अपने पति
से चलने के
लिए बोलती है
लेकिन तभी पूजा
का पति उसे
बोलता है ,,,पूजा
रुको तो सही
तुम जानती हो
ये कौन है पूजा
बोलती है ,,,,
रवि है .
पूजा का पति
बोलता है -----पूजा
ये रवि सर है
मैंने बताया था
ना मुझे जो
भी बड़ा प्रोजेक्ट
मिला है जिसकी
वजह से मैं
तुम्हें अभी स्विट्जरलैंड
घुमाने के लिए
ले जाने वाला
हूं
वह सब इनकी
वजह है मैं
इनमें के प्रोजेक्ट
पर काम कर
रहा हु….
अब पूजा रवि
को बस चुपचाप
देखती रह जाती
है…… रवि भी
एक मुस्कान लेते
हुए पूजा के
पति से बोलता
है अच्छा मिस्टर
आपसे मिलकर अच्छा
लगा और वहां
से चला जाता
है
तभी कहते
हैं वक्त सबका
बदलता है.
0 टिप्पणियाँ