रिया बहुत ही एजुकेटेड लड़की थी जिसकी वजह से अब उसकी जॉब बहुत बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी में एक ऊंचे पद पर काम करने का मौका मिला
उसी कंपनी में रिया एक लड़के से प्यार करती थी उसका नाम था विजय।
विजय और रिया दोनों
एक दूसरे को बहुत प्यार करते थे और साथ ही एक ही कंपनी में जॉब करते है रिया एक दिन विजय से शादी के लिए बोलती है तो विजय हमेशा की तरह नानुकुर कर देता हे आज
रिया ने सोच लिया कि विजय से आज फाइनल इस बारे
में बात करके ही रहेगी.
जैसे ही विजय
ऑफिस आया तो
रिया ने मौका
देख के शादी
की बात की
और कहा विजय
आज मुझे फाइनल
बता दो तुम
मुझसे शादी करना
चाहते भी हो
या नहीं मेरेमें
कोई कमी हे
तो बताओ जो
तुम मुझे जवाब
नहीं दे रहे हो.
हम दोनों एक अच्छी
जॉब में साथ
है और मेरे
फैमिली भी रेडी
हे उनको तुम
पसंद हो।
विजय आज तुमको
मेरी बात
का जवाब देना
ही पड़ेगा येस
और नो
विजय बोलता है देखो रिया मैं तुमको बहुत पसंद करता हूं लेकिन मैं तुमसे शादी नहीं कर सकता क्योंकि मेरी फैमिली बहुत ही ज्यादा पुराने ख्यालों की है और तुम वहां पर एडजस्ट नहीं कर पाओगी इसलिए मैं नहीं चाहता की शादी के बाद तुम्हें कोई परेशानी हो क्योंकि मेरे मां-बाप आजकल जींस टॉप पहने वाली जीन्स वाली बहू और मॉडर्न रहने वाली लड़कियों को बिलकुल भी पसंद नहीं करते वो बहुत ही रूढ़िवादी ख्याल के हैं वह अपनी बहू को पुराने तरीके से रखना ही पसंद कर करेंगे
यह सब सुनकर
रिया सोच में पड़
जाती है और
थोड़ा सोचने के
बाद विजय से
बोलती है its ok विजय नो
प्रॉब्लम मैं एडजस्ट
कर लूंगी तुम्हारे
लिए क्योंकि मैं तुमसे
प्यार करती हूं
और तुम्हारे लिए
कुछ भी कर
सकती हूं
विजय बोलता हे वादा करो कि
कल को अगर
कोई ऐसी बात
होती है तो
तुम मुझे कंप्लेंट
नहीं करोगी अब
रिया बोलती है
ok prommis आप
बस शादी के
लिए हां बोल
दो
तो विजय भी
शादी के लिए हां
बोल देता है कुछ
दिन बाद विजय
रिश्ता लेकर रिया
के घर जाता
है और रिया
के घरवाले भी
विजय को बहुत
पसंद करते थे
इसलिए उनकी शादी
के लिए हां
कर देते हैं और
दोनों की शादी
हो जाती है
वहीं अब रिया
नए-नए ससुराल
पहुंचती है और
ससुराल पहुंचते ही उसकी सास
के तौर तरीके
से रहना शुरू
कर देती है
उसकी एक छोटी
नंद पिंकी होती है
जो बहुत ही अच्छी
और मिलनसार होती है
रिया की सास थोड़ा
सा पुराने ख्याल
की है इसलिए
वह रिया को
कम पसंद करती
है और रिया
को एडजस्ट करने
में थोड़ा कठिनाइयां
होती है
कुछ समय बीतने
के बाद जब रिया
ऑफिस जाने के
लिए तैयार होती
है तो उसकी सास
उससे बोलती है कि तुम
जींस टॉप मत
पहनना साड़ी पहन
के जाना तो वह
ज्यादा बेहतर रहेगा.. रिया
को अपनी सास की ये बात सुनकर थोड़ी मायूसी महसूस
होती हे
लेकिन उसने
विजय से प्रॉमिस
किया था इसलिए
रिया चुप-चाप
बिना कुछ बोले
साड़ी पहन कर
ऑफिस चली जाती है
कुछ समय बीतने
के बाद रिया
की ननद पिंकी
की शादी तय
हो जाती है
पिंकी की शादी
एक बहुत ही
बड़े खानदान में
होती है जहां पर
पिंकी को हर
तरीके की आजादी
थी उसके ससुराल वाले बहुत
ही ज्यादा मॉडर्न
ख्यालों के थे
पिंकी की शादी
होने के बाद
एक दिन वह
राखी के त्योहार
के लिए मायके
वापस आती है
पिंकी जब घर
आती है तो
वह बहुत बड़ी
लंबी कार में आती
है उसके साथ
4-5 नौकर भी होते
हैं जो उसकी
हेल्प के लिए
हमेशा उसके साथ
रहते हैं जब पिंकी
कार से उतरती है तो
उसने बहुत ही
मॉडर्न ड्रेस पहनी होती
है
जिसे देखकर रिया की सास
मन ही मन
बहुत खुश होती
है कि मेरी
बेटी अपने ससुराल
में बहुत ही
खुश है और
उसके ससुराल वाले मॉडर्न ख्यालों के है
अब सभी बैठकर चाय पी
रहे होते हैं तभी पिंकी …………रिया से
बोलती है भाभी चलो हम शॉपिंग पर चलते हैं कुछ खरीद के लेकर आएंगे और हमारा टाइम पास
भी हो जाएगा रिया बोलती है ठीक है पिंकी
रिया साड़ी पहन के आ
जाती हे। . ये देख के पिंकी बोलती हे क्या
भाभी अपने साड़ी क्यों पहनी हे जीन्स पहनो वो जयादा कम्फर्टबले होगा मॉल में , रिया
बोलती हे साड़ी ठीक हे तभी पिंकी बोलती हे लेकिन आज में चाहती हु की आप जीन्स पहन कर
चलो…. पर रिया मना कर देती हे ….लेकिन फिर भी पिंकी,,, रिया को फोर्स करती हे तो वह
जीन्स
पहन कर आजाती हे जैसे
ही पिंकी और रिया बाजार जाने के लिए निकल ही रहे होते हे तो रिया की सास रिया जीन्स
पहने देख रिया से बोलती हे तुमको घर के तोर तरीके पता हे या भूल गयी हो ये जीन्स क्यों
पहनी हे साड़ी पहनो।
तभी पिंकी अपनी माँ
से बोलती हे माँ यह कोई बात नहीं हुयी जो आप भाभी को जीन्स के लिए रोक टोक कर रही हो
जीन्स टॉप पहने में क्या दिक्कत हे मेने भी तो जीन्स टॉप पहना हे।
तभी रिया की सास बोलती
हे घर की बहु साड़ी में ही अछि और संस्कारी लगती हे बहु अगर जीन्स टॉप पहनेगी तो समाज
हमें क्या बोलेगा देखो इनकी बहु का करेक्टर अच्छा नहीं हे जीन्स टॉप पहनती है
तभी पिंकी अपनी माँ
को टोकते हुए समझती हे
माँ पहले का जमाना
और था अब समय के साथ तोर तरीके बदल गए हे
मुझे देखो में पहले
यहाँ मायके में कैसे रहती थी जब मेरी शादी हुयी तो मेरे ससुराल वाले मुझे जीन्स टॉप
पहने को बोलते हे 4-5 नौकर भी हे…. मेरी ड्रेस देखो कैसी पेहन के आयी हु तुम खुश हो
ना ये सब देख के
तो भाभी को क्यों पहने
नहीं देती हो । ..
माँ हमें आज के तोर
तरीको से चलना हे समय के साथ सब बदलता आप भी अपनी सोच को बदलो
रिया की सास अपनी बेटी
की बाते सुनकर इमोशनल हो जाती हे
और बोलती हे बेटी आज
तुमने मेरी आखे खोल दी मेने रिया के साथ गलत किया
आज मेरी सोच तुमने
बदल दी। ये सब बोलते हुए रिया की सास रिया
को गले लगाते हुए बोलती हे बेटी मुझे माफ़ कर दो मेरी सोच की वजह से तुमने अपनी कितनी
इछाओ को मारा होगा में तुमसे प्रॉमिस करती हु
कभी भी पिंकी और तुमने कोई भी भेद भाव
नहीं करुँगी
0 टिप्पणियाँ