जीन्स वाली बहू Kahani | Hindi Kahaniya | Saas Bahu Ki Kahaniya | Story Time | Moral Stories Hindi

रिया बहुत ही एजुकेटेड लड़की थी जिसकी वजह से अब उसकी जॉब बहुत बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी में एक ऊंचे पद पर काम करने का मौका मिला

उसी कंपनी में रिया एक लड़के से प्यार करती थी उसका नाम था विजय

विजय और रिया दोनों एक दूसरे को बहुत प्यार करते थे और साथ ही एक ही कंपनी में जॉब करते  है रिया एक दिन विजय से शादी के लिए बोलती  है तो विजय हमेशा की तरह नानुकुर कर देता हे आज रिया ने सोच लिया कि विजय  से आज फाइनल इस बारे में बात करके ही रहेगी.



जैसे ही विजय ऑफिस आया तो रिया ने मौका देख के शादी की बात की और कहा विजय आज मुझे फाइनल बता दो तुम मुझसे शादी करना चाहते भी हो या नहीं मेरेमें कोई कमी हे तो बताओ जो तुम मुझे जवाब नहीं दे  रहे हो.

हम दोनों एक अच्छी जॉब में साथ है और मेरे फैमिली भी रेडी हे उनको तुम पसंद हो।

विजय आज तुमको मेरी  बात का जवाब देना ही पड़ेगा येस और नो

विजय बोलता है देखो रिया मैं तुमको बहुत पसंद करता हूं लेकिन मैं तुमसे शादी नहीं कर सकता क्योंकि मेरी फैमिली बहुत ही ज्यादा पुराने ख्यालों की है और तुम वहां पर एडजस्ट नहीं कर पाओगी इसलिए मैं नहीं चाहता की शादी के बाद तुम्हें कोई परेशानी हो क्योंकि मेरे मां-बाप आजकल जींस टॉप पहने वाली जीन्स वाली बहू और मॉडर्न रहने वाली लड़कियों को बिलकुल भी पसंद नहीं करते वो बहुत ही रूढ़िवादी ख्याल के हैं वह अपनी बहू को पुराने तरीके से रखना ही पसंद कर करेंगे

 

यह सब सुनकर रिया सोच में पड़ जाती है और थोड़ा सोचने के बाद विजय से बोलती  है its ok विजय नो प्रॉब्लम मैं एडजस्ट कर लूंगी तुम्हारे लिए क्योंकि मैं तुमसे प्यार करती हूं और तुम्हारे लिए कुछ भी कर सकती हूं

विजय  बोलता हे वादा करो कि कल को अगर कोई ऐसी बात होती है तो तुम मुझे कंप्लेंट नहीं करोगी अब रिया बोलती है ok prommis आप बस शादी के लिए हां बोल दो

तो विजय भी शादी के लिए हां बोल देता है कुछ दिन बाद विजय रिश्ता लेकर रिया के घर जाता है और रिया के घरवाले भी विजय को बहुत पसंद करते थे इसलिए उनकी शादी के लिए हां कर देते हैं और दोनों की शादी हो जाती है वहीं अब रिया नए-नए ससुराल पहुंचती है और ससुराल पहुंचते ही उसकी सास के तौर तरीके से रहना शुरू कर देती है उसकी एक छोटी नंद पिंकी होती है जो बहुत ही अच्छी और मिलनसार होती है रिया की सास थोड़ा सा पुराने ख्याल की है इसलिए वह रिया को कम पसंद करती है और रिया को एडजस्ट करने में थोड़ा कठिनाइयां होती है

कुछ समय बीतने के बाद जब रिया ऑफिस जाने के लिए तैयार होती है तो उसकी सास उससे बोलती है कि तुम जींस टॉप मत पहनना साड़ी पहन के जाना तो वह ज्यादा बेहतर रहेगा.. रिया को अपनी सास की  ये बात सुनकर थोड़ी मायूसी महसूस होती हे

लेकिन उसने विजय से प्रॉमिस किया था इसलिए रिया चुप-चाप बिना कुछ बोले साड़ी पहन कर ऑफिस चली जाती है

कुछ समय बीतने के बाद रिया की ननद पिंकी की शादी तय हो जाती है

पिंकी की शादी एक बहुत ही बड़े खानदान में होती है जहां पर पिंकी को हर तरीके की आजादी थी उसके ससुराल वाले बहुत ही ज्यादा मॉडर्न ख्यालों के थे

पिंकी की शादी होने के बाद एक दिन वह राखी के त्योहार के लिए मायके वापस आती है

पिंकी जब घर आती है तो वह बहुत बड़ी लंबी कार में आती है उसके साथ 4-5 नौकर भी होते हैं जो उसकी हेल्प के लिए हमेशा उसके साथ रहते हैं जब पिंकी कार से उतरती है तो उसने बहुत ही मॉडर्न ड्रेस पहनी होती है

जिसे देखकर रिया की सास मन ही मन बहुत खुश होती है कि मेरी बेटी अपने ससुराल में बहुत ही खुश है और उसके ससुराल वाले मॉडर्न ख्यालों के है

अब सभी बैठकर चाय पी रहे होते हैं तभी पिंकी …………रिया से बोलती है भाभी चलो हम शॉपिंग पर चलते हैं कुछ खरीद के लेकर आएंगे और हमारा टाइम पास भी हो जाएगा रिया बोलती है ठीक है पिंकी

रिया साड़ी पहन के आ जाती हे। . ये  देख के पिंकी बोलती हे क्या भाभी अपने साड़ी क्यों पहनी हे जीन्स पहनो वो जयादा कम्फर्टबले होगा मॉल में , रिया बोलती हे साड़ी ठीक हे तभी पिंकी बोलती हे लेकिन आज में चाहती हु की आप जीन्स पहन कर चलो…. पर रिया मना कर देती हे ….लेकिन फिर भी पिंकी,,, रिया को फोर्स करती हे तो वह जीन्स

पहन कर आजाती हे जैसे ही पिंकी और रिया बाजार जाने के लिए निकल ही रहे होते हे तो रिया की सास रिया जीन्स पहने देख रिया से बोलती हे तुमको घर के तोर तरीके पता हे या भूल गयी हो ये जीन्स क्यों पहनी हे साड़ी पहनो।

तभी पिंकी अपनी माँ से बोलती हे माँ यह कोई बात नहीं हुयी जो आप भाभी को जीन्स के लिए रोक टोक कर रही हो जीन्स टॉप पहने में क्या दिक्कत हे मेने भी तो जीन्स टॉप पहना हे।

तभी रिया की सास बोलती हे घर की बहु साड़ी में ही अछि और संस्कारी लगती हे बहु अगर जीन्स टॉप पहनेगी तो समाज हमें क्या बोलेगा देखो इनकी बहु का करेक्टर अच्छा नहीं हे जीन्स टॉप पहनती है

तभी पिंकी अपनी माँ को टोकते हुए समझती हे

माँ पहले का जमाना और था अब समय के साथ तोर तरीके बदल गए हे

मुझे देखो में पहले यहाँ मायके में कैसे रहती थी जब मेरी शादी हुयी तो मेरे ससुराल वाले मुझे जीन्स टॉप पहने को बोलते हे 4-5 नौकर भी हे…. मेरी ड्रेस देखो कैसी पेहन के आयी हु तुम खुश हो ना ये सब देख के

तो भाभी को क्यों पहने नहीं देती हो । ..

माँ हमें आज के तोर तरीको से चलना हे समय के साथ सब बदलता आप भी अपनी सोच को बदलो

रिया की सास अपनी बेटी की बाते सुनकर इमोशनल हो जाती हे

और बोलती हे बेटी आज तुमने मेरी आखे खोल दी मेने रिया के साथ गलत किया

आज मेरी सोच तुमने बदल दी।  ये सब बोलते हुए रिया की सास रिया को गले लगाते हुए बोलती हे बेटी मुझे माफ़ कर दो मेरी सोच की वजह से तुमने अपनी कितनी इछाओ को मारा होगा में तुमसे प्रॉमिस करती हु कभी भी पिंकी और तुमने कोई भी भेद भाव नहीं करुँगी

अब पिंकी और रिया दोनों ख़ुशी ख़ुशी होकर शॉपिंग के लिए बाजार को निकल जाते हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ