गरीब का सोने का महल | Garib ka Sone Ka Mahal | Jadui Kahaniya New | New Hindi Kahaniyan | Moral Stories New

बहुत पुराने समय की बात है एक छोटे से गांव में एक गरीब किसान रहता था उसका घर बहुत ही टूटा-फूटा और जर्जर हालत में था बरसात के मौसम में उसके घर में पानी घुस आता था क्योंकि घर बहुत ही ज्यादा पुराना हो चुका था अब वह परेशान हो जाता था कि वह क्या करें


इसी सोच में 1 दिन गांव से दूर एक जंगल में चला जाता है और सोचता है कि वहां से कुछ अच्छी लड़कियां लेकर आएगा जिससे वह अपने टूटे-फूटे घर को सही कर सके ऐसी सोच में वह लकड़ी ढूंढते ढूंढते जंगल में बहुत आगे निकल जाता है और ठक्कर एक पेड़ के नीचे लेट जाता है लेटे-लेटे उसको नींद जाती है अचानक जोर-जोर उसको चिलाने की आवाज़ सुनाई देती हे अब वह पेड़ के पास जाकर देखा है वह थोड़ी दूर जाकर देखता है कि वहां पर एक कुआं होता है वह कुए के अंदर देखता हे जिसमें एक बूढ़ा आदमी गिरा हुआ होता है वह बूढ़ा आदमी उसको देख कर कहता है मुझे इस कुएं से बाहर निकलो मैं इस कुएं में फस गया हूं


यह देखकर गरीब किसान तुरंत रस्सी कुएं में फेक कर उस बूढ़े आदमी की मदद करता है और उस बूढ़े आदमी को रस्सी से बाहर निकाल देता है अब वह बूढ़ा आदमी किसान से बोलता है बेटा तुमने मेरी मदद करी इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद तभी गरीब किसान पूछता है कि आप लेकिन आप इस कुएं में गिर कैसे गए जब मैं यहां पर आया था तो यहां पर ऐसा कुछ भी नहीं था बूढ़ा आदमी किसान बताता है कि मैं रास्ता भटक गया था और चलते--- चलते मुझे कुछ दिखा नहीं जिसकी वजह से मैं इस कुएं में गिर गया  आज तुमने मेरी जान बचाई मेरे पास देने के लिए कुछ भी नहीं है लेकिन मैं तुम्हें कुछ देना चाहता हूं तभी गरीब किसान इंसान बोलता है नहीं मुझे कुछ नहीं चाहिए आप अपना ध्यान रखिए ऐसा बोलकर वह वहां से जाने लगता है तभी बूढ़ा आदमी किसान को  आवाज लगता है और अपने पास बुलाकर बोलता है मैं इस राज्य का राजा हूं

मैं अब तुम्हें सारी कहानी बताता हूं ऐसा बोलकर वह उसे अपनी सारी कहानी बताता है कि मेरे साथ बहुत बुरा हुआ मेरा राज्य मेरे भाइयों द्वारा हड़पने के लिए मुझे इस कुएं में लाकर फेंक दिया था लेकिन जब कल मेने पेड़ के नीचे तुम्हारी आवाज सुनी तो मैंने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया और फिर तुमने मुझे कुएं से निकाल कर मेरी जान बचा ली तुमने साबित कर दिया तुम एक ईमानदार किसान हो ऐसा बोल कर वह उसको अपने महल ले जाता है और महल में जाकर यह घोषणा करता है कि आज के बाद इस महल का राजा यह गरीब किसान होगाऔर उसकी ईमानदारी की वजह से रातों रात उसकी किस्मत चमक जाती है और वह अब सोने के महल में रहने लगता है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ