जादूई तालाब बदसूरत लड़की | Jadui Talab badsurat ladki | Jadui Kahaniya New | Moral Story New 2025

एक बहुत पुराने समय की बात है किसी गांव में एक लड़की रहती थी जो दिखने में ज्यादा सुंदर नहीं थी

उसकी सहेलियां उसके इस रूप की वजह से उसको चिढ़ाती रहती थी और उनमें से दो सहेलियां जो उसका ज्यादा मजाक उड़ाती रहती थी उसको देखकर ताने देती रहती थी



 अब एक दिन वह लड़की बहुत ज्यादा ही परेशान हो जाती है और किसी को बिना बताए जंगल की ओर चली जाती है वह जंगल में बहुत बड़ा तालाब होता है वह उस तालाब में कूद जाती है

जैसे ही वह तालाब में कूदती है वह देखती है कि वह डूबने की वजह ऊपर की ओर रही और हैरान हो जाती है कि वह डूब क्यों नहीं रही

जब भी वह डूबने की कोशिश करती है तो वह फिर से तैरकर ऊपर जाती है अब वह घबरा जाती है और घर वापस चली जाती हे घर पहुंचकर किसी को भी जंगल की कोई बात नहीं बताती और आईने में अपने आप को देख रही होती हे और चौक जाती हे कि वह पहले से ज्यादा सुंदर दिखने लग गई है

फिर उसकी दोनों सहेलियां भी उसको मिलने आती है और दोनों उसको देखकर चौंक जाती है बोलती है अरे तुम्हारा चेहरा तो पहले से बहुत ज्यादा सुंदर दिख रहा है ऐसी कोनसी जादुई चीज़ लगाई तुमने अपने चेहरे पर

वह लड़की बहुत ही भोली  और दिल की साफ होती हे तो उसने अपनी दोनों सहेलियों को अपनी जंगल वाली बात बता देती हे

लेकिन उसकी सहेलियां बहुत ज्यादा चालाक थी और उसे जलती थी उन दोनों सहेलियों को उसका सुंदर दिखने बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा था वह सहेलियां आपस में बातें करती हैं कि हमें भी उस जंगल में जाकर तालाब देखना चाहिए ताकि हम इससे भी ज्यादा सुंदर बन जाए

एक दिन मौका पाकर दोनों सहेलिया उस भोली लड़की को अपने साथ जंगल ले जाती हे और जंगल में जादुई तालाब के पास पहुंच जाती हैं

 अब उसकी दो सहेलियां बोलती हैं हम तो वैसे ही सुंदर है इस तालाब में अगर हम नहाएंगे तो और भी सुंदर हो जाएंगे ऐसा सोचकर वह दोनों सहेलियां तालाब में कूद जाती है लेकिन जब वह तालाब से बाहर निकलती है तो देखती है वह सुंदर होने की जगह और ज्यादा बदसूरत दिखने लगती है

 अब वह दोनों सहेलियां भोली लड़की से बोलते हैं तूने हमें बेवकूफ बनाया तालाब में नहाने से हमारा चेहरा और भी ज्यादा खराब हो गया है हम तुझे छोड़ेंगे नहीं ऐसा सुनकर वह लड़की बहुत घबरा जाती है

फिर वह तालाब से जाकर बोलती है तुमने तो मुझे इतना ज्यादा खूबसूरत बनाया लेकिन मेरी सहेलियों का ऐसा हाल क्यों किया अगर तुमने इनको सही नहीं किया तो मुझे पुराना चेहरा वापस लौटा दो ऐसा बोलकर वह भी तालाब में कूद जाती है

जैसे ही वह तालाब में होती है तो उसकी सहेलियों का चेहरा फिर से ठीक हो जाता है

अब तीनों सहेलियां उस तालाब से बाहर निकलती है और उन दो सहेलियों को अपनी गलती का एहसास होता है

और वह उससे माफी मांगती और बोलती हमें माफ कर दो हमने जलन के मारे ऐसा किया लेकिन हमें आज पता चल गया कि इंसान की खूबसूरती चेहरे से नहीं उसके दिल से होती है तुमने आज हमारा चेहरा बदसूरत होने से बचा लिया इसके लिए हम तुम्हारा एहसान कभी नहीं भूलेंगे

अब वह तीनों सहेलियां हंसी-खुशी अपने गांव वापस लौट जाती है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ