जादुई तालाब वाली मछली | Magical Fish | Jadui Kahaniya New | New Hindi Kahaniyan | Hindi Moral Stories

एक बहुत पुराने समय की बात है एक छोटे से गांव में एक गरीब किसान रहता था वह दिन भर बहुत मेहनत मजदूरी करता था और उन पैसों से वह अपने घर का गुजारा चलता था एक दिन वह जंगल में घास लेने के लिए गया होता है और वह घास कोई इकट्ठा करते बहुत थक जाता है और सोचता है चलो यहां पास में तालाब है इसमें नहा लेता हूं ऐसा बोलकर वह तालाब में नहाने के लिए चला जाता है



जब वह तालाब में नहा रहा होता है तो वह देखता है कि तालाब के बाहर एक मछली गिरी हुई है और वह जोर जोर से हिल रही है अब उस गरीब व्यक्ति को उस मछली पर दया जाती है और वहां  मछली को उठाकर तालाब में डाल देता है जैसे ही वह मछली को उठाकर तालाब में डालता है वह देखता है की मछली एकदम से तालाब के अंदर जाकर फिर से बाहर निकल आती है और उसका धन्यवाद बोलती है

 अब वह व्यक्ति बहुत डर जाता है और सोचता है कि यह कैसी अजीब सी मछली है जो हमारी भाषा में बात कर रही है तभी वह वहां से जाने लगता है तो मछली गरीब किसान तालाब में नहाने का कारण पूछती है तो वह बताता है कि वह घास लेने आया था और थक गया था गर्मी के कारण मैंने सोचा इस तालाब में नहा लेता हूं



मछली जाते-जाते उसको एक चमत्कारी मनी देती है और बोलती तुमने मेरी जान बचाई हे

किसान उस मनी को पाकर बहुत प्रसन्न हो जाता है और वह मछली से पूछता है कि अरे मैं इस मणि का क्या करूंगा मैं तो एक गरीब किसान हूं मुझे तो दो वक्त की रोटी मिल जाए उसी में ही मेरा गुजारा चल जाएगा

तभी वह मछली उससे बोलती है यह कोई साधारण मणि नहीं है इस मणि से तुम जो मांगोगे वह तुम्हें मिल जाएगा लेकिन एक बात याद रखना तुम सिर्फ एक बार ही इस मणि से मांग सकते हो उसके बाद यह काम करना बंद कर देगी इसीलिए जो भी मांगो एक बार मांगना

अब गरीब किसान को उसकी बातों पर यकीन नहीं हो रहा था लेकिन वह फिर भी उस मनी को लेकर घर जाता है और अपनी पत्नी को वह सारी बातें बताता है तब उसकी पत्नी बोलती है एक बार इस मणि से मांग कर देखते हैं क्या पता यह सच में दे देती हो

फिर गरीब किसान बोलता है लेकिन उस मछली ने बोला था कि जो भी मांगोगे एक बार ही मांगना क्योंकि यह मणि उसके बाद अपना काम करना बंद कर देगी

अब किसान और उसकी पत्नी सोच में पड़ जाते हैं कि हम क्या मांगे तभी उसकी पत्नी बोलती है हम बहुत सारा धन मांगते हैं ताकि हम धनवान बन जाए

लेकिन किसान को अपनी मेहनत पर बहुत ज्यादा यकीन था इसीलिए वह मणि से बोलता है मुझे दो सुंदर से बैल दे दो और वह देखता है कि मणि गायब हो गई और कुछ देर बाद  उसके आंगन में दो सुंदर बैल खड़े होते हैं

 यह देखकर वह बहुत खुश हो जाता है अब किसान उन बैलो से की मदद से अपने खेतों को बहुत उपजाऊ कर लेता है और उसके खेतों में इतना ज्यादा अनाज होता है कि उसकी गरीबी अपने आप ही मिट जाती है और दोनों पति-पत्नी धनवान बन जाते हैं और खुशी पूर्वक अपनी जिंदगी व्यतीत करने लग जाते हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ