एक बहुत पुराने समय की बात है एक छोटे से गांव में एक गरीब किसान रहता था वह दिन भर बहुत मेहनत मजदूरी करता था और उन पैसों से वह अपने घर का गुजारा चलता था एक दिन वह जंगल में घास लेने के लिए गया होता है और वह घास कोई इकट्ठा करते बहुत थक जाता है और सोचता है चलो यहां पास में तालाब है इसमें नहा लेता हूं ऐसा बोलकर वह तालाब में नहाने के लिए चला जाता है
जब वह तालाब
में नहा रहा
होता है तो
वह देखता है
कि तालाब के
बाहर एक मछली
गिरी हुई है
और वह जोर जोर से
हिल रही है
अब उस गरीब व्यक्ति को
उस मछली पर दया
आ जाती है
और वहां मछली को
उठाकर तालाब में
डाल देता है
जैसे ही वह
मछली को उठाकर
तालाब में डालता
है वह देखता
है की मछली
एकदम से तालाब
के अंदर जाकर
फिर से बाहर
निकल आती है
और उसका धन्यवाद
बोलती है
अब वह
व्यक्ति बहुत डर
जाता है और
सोचता है कि
यह कैसी अजीब
सी मछली है
जो हमारी भाषा
में बात कर
रही है तभी
वह वहां से
जाने लगता है
तो मछली गरीब
किसान तालाब में
नहाने का कारण
पूछती है तो वह
बताता है कि
वह घास लेने
आया था और
थक गया था गर्मी
के कारण मैंने
सोचा इस तालाब
में नहा लेता
हूं
मछली जाते-जाते
उसको एक चमत्कारी
मनी देती है
और बोलती तुमने
मेरी जान बचाई हे
किसान उस मनी को
पाकर बहुत प्रसन्न
हो जाता है
और वह मछली
से पूछता है
कि अरे मैं
इस मणि का क्या
करूंगा मैं तो
एक गरीब किसान
हूं मुझे तो
दो वक्त की
रोटी मिल जाए
उसी में ही
मेरा गुजारा चल
जाएगा
तभी वह मछली
उससे बोलती है यह
कोई साधारण मणि नहीं है
इस मणि से तुम
जो मांगोगे वह
तुम्हें मिल जाएगा
लेकिन एक बात
याद रखना तुम
सिर्फ एक बार
ही इस मणि से मांग सकते
हो उसके बाद
यह काम करना
बंद कर देगी
इसीलिए जो भी
मांगो एक बार
मांगना
अब गरीब किसान
को उसकी बातों
पर यकीन नहीं
हो रहा था
लेकिन वह फिर
भी उस मनी को
लेकर घर आ
जाता है और
अपनी पत्नी को
वह सारी बातें बताता
है तब उसकी
पत्नी बोलती है
एक बार इस मणि से मांग
कर देखते हैं
क्या पता यह
सच में दे
देती हो
फिर गरीब किसान
बोलता है लेकिन
उस मछली ने बोला
था कि जो
भी मांगोगे एक
बार ही मांगना
क्योंकि यह मणि उसके बाद
अपना काम करना
बंद कर देगी
अब किसान और उसकी
पत्नी सोच में पड़
जाते हैं कि
हम क्या मांगे
तभी उसकी पत्नी
बोलती है हम
बहुत सारा धन
मांगते हैं ताकि हम धनवान
बन जाए
लेकिन किसान को अपनी
मेहनत पर बहुत
ज्यादा यकीन था
इसीलिए वह मणि से बोलता
है मुझे दो
सुंदर से बैल दे
दो और वह
देखता है कि
मणि
गायब हो गई
और कुछ देर
बाद
उसके आंगन में दो
सुंदर बैल खड़े होते
हैं
यह देखकर
वह बहुत खुश
हो जाता है
अब किसान उन बैलो
से की मदद से अपने
खेतों को बहुत
उपजाऊ कर लेता
है और उसके
खेतों में इतना
ज्यादा अनाज होता है कि
उसकी गरीबी अपने
आप ही मिट
जाती है और
दोनों पति-पत्नी
धनवान बन जाते
हैं और खुशी
पूर्वक अपनी जिंदगी
व्यतीत करने लग
जाते हैं
0 टिप्पणियाँ