चुगली करने की आदत सास बहू | Chugalee karane kee aadat saas bahu | Hindi Story new |New Hindi Kahaniya 2025 | saas bahu new

पूजा को चुगली करने की आदत थी उसकी लाख कोशिश करने के बाद भी उसकी यह आदत नहीं सुधरती थी आज कॉलेज में पूजा की बेस्ट फ्रेंड उसको मिली और उसको देख कर पूजा बोली अरे वाह यह नई ड्रेस बहुत अच्छी लग रही है बहुत महंगी होगी कहां से ली तुमने पूजा की सहेली बोलती है थैंक यू लेकिन किसी को बताना मत यह मैंने सनी बाजार से ली है बहुत सस्ती मिली मुझे….लेकिन मैं सबको बता रही हूं कि यह मैंने बहुत बड़े मॉल से ली है



वह भी पूरे 10000 की तो तुम भी किसी को मत बताना ठीक है ….थोड़ी देर बाद पूजा अपनी सहेली की ड्रेस की बात पूरी क्लास में सबको बता देती है जब उसकी सहेली वह ड्रेस पहन के क्लास में आती है ……तो सब बोलते हैं वह कितनी अच्छी ड्रेस लग रही है कहां से ली …तो वह बोलती है मैंने यह माल से ली है 10000 की है …तभी सब लोग बोलते हैं कौन से माल से सनी बाजार वाले माल से ऐसा कहकर सब लोग उसका मजाक बनाने लगते हैं और उसे पर हंसने लगते हैं….तभी पूजा की सहेली समझ जाती है कि यह सब पूजा की चुगली करने की आदत की वजह से हो रहा है  …..और वह शर्मिंदा होकर वहां से चली जाती है…और पूजा से बोलती है पूजा तुम्हारी चुगली करने की आदत नहीं सुधरेंगी…यह सुनकर पूजा अपने घर पहुंचती है और अपने पापा से बोलती है



पापा यह मेरी चुगली करने की आदत कब जाएगी आज मेरी अच्छी सहेली को सबके सामने शर्मिंदा होना पड़ा मेरी इस आदत की वजह से … उस बेचारी को सबके सामने इंसल्ट हो गई मेरी इस आदत की वजह से तभी पूजा के मम्मी पापा बोलते हैं .बेटा यह आदत तो तुम्हारी बचपन से ही है लेकिन हमने सब जगह दिखाई तो सब ने ऐसा ही कहा कि यह आदत एक दिन अपने आप चली जाएगी ..थोड़ी देर में घर की डोर बेल बजती है तो पूजा कहती है अब कौन आया…. पापा बताते हैं कि बेटा आज हमने तुम्हारे लिए एक लड़का देखा है और वह आज तुमको देखने रहे हैं शायद वही लोग आए होंगे .

 

तो यह सब सुनकर पूजा बोलती है पापा आपने मुझे इसके बारे में कुछ बताया क्यों नहीं …पापा बोलते हैं बेटा क्या करता बहुत जल्दी बाजी में यह सब प्रोग्राम बन गया और उन लोगों ने कहा हमें बाहर जाना है कहीं तो हम आपके घर आ जाते हैं आज और वह लोग कहने लगे हम थोड़ी ही देर के लिए आएंगे लड़की को देख लेंगे फिर थोड़ी देर में लड़के वाले घर के अंदर आ जाते हैं अब पूजा सबके लिए चाय बना कर लाती है और पूजा की मम्मी किचन में जाती है पूजा से बोलती है यह जो खाने का सामान मैंने मंगाया है तुम उनको मत बताना कि यह बाहर से मंगाया है मैं उनको बोलेगी यह सब तुमने ही बनाया है ठीक है

 लेकिन पूजा की चुगली करने की आदत थी जैसे ही पूजा सबके लिए नाश्ता लगाती है तो उनमें से एक महिला बोलती है अरे वह यह समोसे तो बड़े टेस्टी हो रहे हैं किसने बनाए हैं पूजा की मां बोलती है अरे कौन बनाएगा हमारी बेटी बहुत अच्छा खाना बनाती है हमारी पूजा खाना बनाने एक्सपर्ट है इतने में ही पूजा तुरंत बोल देती है अरे यह समोसे तो हमने ऑनलाइन मंगाए हैं तभी सब लोग एक दूसरे का मुंह देखने लगते हैं और लड़के की मां बोलती है अरे भैया हमें ऐसी बहू का क्या करना जिसे खाना बनाना नहीं आता हो और हर चीज ऑनलाइन मंगाएगी तो हमारी लुटिया ही डुब्बा देगी ऐसा बोलकर वह सब लोग वहां से चले जाते हैं अब यह सब देख कर पूजा की मां बोलती है अरे बेटी यह तेरी चुगली करने की आदत तो हमें बहुत परेशानी में डाल देती है

 

क्या करें उसके पापा कहते हैं कोई नहीं एक दिन इसका भी हल निकल जाएगा अब पूजा के मम्मी पापा को उसकी चिंता होने लगती है फिर एक दिन एक रिश्ता आता है पूजा के लिए तभी पूजा की मां पूजा से बोलती है तेरी आदत है चुगली करने की तो तू आज कुछ नहीं बोलेगी हम लोग ही बोलेंगे तू बस मौन व्रत करके बैठ जाना पूजा बोलती है ठीक है मां मैं किसी से कुछ नहीं बोलूंगी बस सर हिलौंगी अब उसको देखने के लिए एक लड़का और उसकी मां आते हैं तब पूजा उनको खाना वगैरा देती है और वह अच्छे से खाना खाते हैं और पूजा से भी पूछते हैं तो पूजा अपना सर ऊपर नीचे हिलाकर जवाब दे देती है तो तभी लड़के की मां बोलती है बेटी कुछ बोलती क्यों नहीं है तब पूजा की मां बोलती है कि अरे इसका आज मौन व्रत है ना इसलिए कुछ नहीं बोलेगी पूजा से यह सब बातें सुनकर रहा नहीं जाता फिर भी वह अपने आप को किसी तरीके से कंट्रोल कर लेती है फिर लड़के की मां बोलती है

अरे वह यह तो बहुत ही संस्कारी लड़की हैसिर्फ हां या ना में ही जवाब दे रही है हमें तो ऐसी ही बहू चाहिए कितनी अच्छी है कम बोलती है और खाना भी अच्छा बनाती है हमें यह रिश्ता मंजूर है अब पूजा की शादी तय हो जाती है उनके जाने के बाद पूजा की मां की सांस में सांस आती है बोलती है चलो किसी तरीके से तेरी शादी तो तय हुई अब पूजा धूमधाम से अपने ससुराल पहुंच जाती है जब ससुराल में पूजा का पहला दिन होता है तो पूजा किचन में काम करते हुए सारा खान ऑनलाइन ऑर्डर  करके माँगा लेती है और किचन में खाना बनाने की एक्टिंग करती है जैसे ही सब टेबल पर खाना खाने बैठते हैं तो पूजा वह ऑनलाइन मंगाया हुआ खाना सबको सर्वे कर देती है सब लोग उंगलियां चाटते रह जाते हैं और पूजा की खूब तारीफ करते हैं तो पूजा की सास किचन में आकर बोलती है बेटी तूने आज सब का दिल जीत लिया इतना टेस्टी खाना बनाकर लेकिन पूजा को चुगली करने की आदत थी तो पूजा अपनी सास से बोलती है

 

माताजी मैंने सारा खाना बाहर से ऑनलाइन आर्डर करके मंगाया है यह खाना मैंने नहीं बनाया है लेकिन आपको यह खाना अच्छा लगा उसके लिए धन्यवाद अब उसकी सास एक बार को उसका मुंह देखती है और बोलती है कोई बात नहीं बेटा जैसा भी करा तूने अरेंजमेंट तो बहुत अच्छा किया है सबका दिल जीत लिया यह बात किसी को मत बताना मुझे तो बता दी है पूजा की सास बाहर जाती है तो वहां सब लोग बैठे हुए बोलते हैं अरे वह आज तो खाना बहुत अच्छा था मजा गया तभी पूजा की सास बोलती है मजा तो आएगा ना मेरी बहू ने जो ऑनलाइन मंगाया था ऐसा बोलकर चुप हो जाती है फिर हंसते हुए बोलती है अरे मैं तो मजाक कर रही थी अब पूजा सब बातें सुन रही थी तो अपनी सास से बोलती है आपने तो मुझे बोला था कि किसी को मत बताना और अपने खुद बाहर जाकर सबको बता दिया

तब पूजा की सांस बोलती है बेटी मैं क्या करूं मुझे कुछ समझ में नहीं रहा है तुम्हारी चुगली करने की आदत है वैसे ही मेरे अंदर भी यह आदत घुस गई है कहीं तुम्हारी आदत मुझे भी ना लग जाए अब एक दिन पूजा के घर में कीर्तन का प्रोग्राम होता है तभी सभी औरतें वहां पर आई होती है तभी पूजा की सांस पूजा से बोलता है की पूजा आज किसी को मत बताना यह जो हमने घर में जितना भी इंटीरियर का सामान मंगाया है यह सब किराए का है पूजा बोलती है ठीक है माता जी मैं किसी को नहीं बताऊंगी फिर पूजा भी अपनी सास से बोलती है माता जी मैं भी आपको एक बात बताना चाहती हूं यह जो मैंने नेकलेस पहना है यह मेने ऑनलाइन नकली मांगा रखा है आप किसी को मत बताना मैं सब को बोलूगी यह बहुत महंगा डायमंड का नेकलेस है पूजा की सास बोलती है ठीक है हम दोनों किसी को कुछ नहीं बताएंगे जब कीर्तन में लोग आने लगते हैं तो पूजा की सास औरतों से बातें कर रही होती है तो लोग बोलते हैं अरे वाह तुमने तो बहुत अच्छा इंटीरियर करवा रखा है घर कितना सुंदर लग रहा है खूब पैसा खर्च किया होगा आपने तभी पूजा की आदत चुगली करने की होती है तो वह सब के आगे बोल देती है अरे यह इंटीरियर तो हमने सब किराए पर मंगाया है तुम लोगों को दिखाने के लिए ऐसा बोलते ही पूजा वहां से चली जाती है

तो सभी लोग कहते हैं चाहे किराए पर भी मंगाया हो कैसी बहू है अपने घर की बेइज्जती कर रही है फिर थोड़ी देर कीर्तन होने के बाद सब की नजर पूजा के गले में पहने हुए हार पर जाती है और सब पूजा से पूछते हैं यह हार तो बहुत सुंदर लग रहा है डायमंड का है क्या तो पूजा बोलती है हां ..यह तो मेरे पापा ने मुझे गिफ्ट दिया है पूरे 50 लाख का डायमंड हार है तभी सभी लोग बोलते हैं वाह कितना महंगा और कितना सुंदर हर है फिर बीच में उसकी सास बोलती है 50 लाख का नहीं ₹50 का हार है ऑनलाइन मंगाया है इसने सब औरतें यह सब सुनकर हंसने लगती हैं और पूजा का मजाक बनाती हैं और बोलती है यह दोनों सास बहू एक दूसरे की चुगली करे जा रहे हैं ऐसा बोलकर सब औरतें वहां से चली जाती है

अब घर में अकेले सास बहू रह जाती है और आपस में बात करते हुए बोलती है अब हम क्या करें हम दोनों को चुगली करने की आदत है तभी पूजा सास से बोलती है मुझे माफ करना माताजी मेरी इच्छा बिल्कुल नहीं थी यह सब करने की मेरी आदत है चुगली करने की तब मैंने सबको बता दिया कि घर का इंटीरियर किराए पर मंगाया है तभी उसकी सास भी बोलती है कोई नहीं बेटा मुझे पता है तूने जानबूझकर नहीं किया लेकिन तुम भी मुझे माफ करना मैं भी तुम्हारी बात सबको बता दी कि तुम्हारा हार असली नहीं नकली है अब दोनों एक दूसरे से माफी मांगते हैं और अपने-अपने कमरों में जाकर सो जाते हैं अगले दिन सुबह जब उठते हैं तब पूजा का पति घर पर आता है तो पूजा से कहता है आज खाना बहुत अच्छा रखना क्योंकि मेरे बॉस रहे हैं वह खुश होंगे तो मेरा प्रमोशन भी कर देंगे यह सब बातें सुनकर पूजा बोलती है हां ठीक है मैं सब संभाल लूंगी तुम टेंशन मत लो

अब पूजा अपनी सास से बोलती है माताजी में सारा खान ऑनलाइन ऑर्डरकर रही हूं लेकिन आपकी चुगली करने की आदत है तो आप यह बात मत बताना सास बोलती है ठीक है मैं ध्यान रखूंगी पूजा अब शाम को पूजा का पति और उसका बॉस आते हैं खाने पर तो उनको खाना बहुत पसंद आता है बहुत तारीफ होती है तभी वह पूछते हैं खाना किसने बनाया है तो पूजा उसकी सास बोलती है यह तो मेरी बहू ने बनाया है वह बहुत एक्सपर्ट है खाना बनाने में तो पूजा यह सब बातें सुनकर मन ही मन बहुत खुश होती है और तभी पूजा भी बोलती है अरे मैं क्या यह तो मेरी सास ने भी मेरी हेल्प करी है वह भी बहुत एक्सपर्ट है खाना बनाने में ये सब सुनकर बॉस खुश होते हुए जाता है और रवि से बोलता है रवि तुम्हारी फैमिली बहुत अच्छी है मैं तुम्हें एक गुड न्यूज़ देने आया था आज से तुम कंपनी के सीनियर पोस्ट पर प्रमोट कर दिए गए हो

रवि खुश हो जाता है अपने बॉस को थैंक्यू बोलता है और वह चले जाते हैं तभी पूजा अपनी सास से बोलती है माता जी आज तो कमाल हो गया ना मैं भी चुगली नहीं करी और आपने भी चुगली नहीं करी पूजा की सास बोलती है हां बहू मुझे भी समझ में नहीं रहा यह कैसे हो गया और पूजा अपनी मां को फोन करती है और बताती है की मां मेरी चुगली करने की आदत बंद हो गई है और मेरी सास को भी यह आदत लग गई थी उनकी भी यह आदत बंद हो गई मुझे समझ में नहीं रहा यह चमत्कार कैसे हो गया तब उसकी मां उसको बताती है कि बेटा तेरी यह चुगली करने की आदत बचपन से ही थी हमने कई लोगों को दिखाया था तभी किसी एक ने बताया कि इसकी यह आदत तभी जा सकती है जब इसे कोई तुम्हारे घर से बाहर मां-बाप की तरह प्यार करने वाला दूसरा व्यक्ति मिलेगा और जैसा तुम अपनी सास के बारे में बता रही हो वह तुमको अपनी बेटी के समान मानती है वह तुम्हारी गलतियों पर तुम्हें ठोकने की जगह तुम्हें समझाती है और तुम्हें प्यार करती है इसीलिए यह प्रॉब्लम उनको भी हो गई अब क्योंकि तुम दोनों को एक दूसरे की बात का बुरा भी नहीं लगता है

तुम्हारी सास एक बहुत अच्छी औरत है उन्होंने तुम्हें कभी भी इस आदत के लिए नहीं डाटा और तुम्हें हमेशा प्यार से रखा अपनी बेटी की तरह यह चमत्कार इसी वजह से हुआ है और अब तुम्हारी चुगली करने की आदत हमेशा के लिए चली गई है क्योंकि तुम्हें माँ समान सास मिल गई है.

 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ