गरीब लड़का बना क्रिकेट सुपरस्टार यह कहानी है गरीब लड़के रवि की क्योंकि वह शहर से दूर गांव में अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने में अपना सारा वक्त गुजरता रहता था जब वह क्रिकेट खेल कर अपने घर वापस जाता है
तो वह अपनी मां से बोलता है मां भूख लगी है जल्दी से कुछ खाने को दे दो जैसे ही मां उसको खाना देने के लिए खाना लेकर आती है तो उसके पिताजी भी आ जाते हैं और उसको बोलते हैं मत दो इसको कुछ भी खाना खाने को
करता क्या है दिन भर क्रिकेट खेलता रहता है क्या इस क्रिकेट से हमारा पेट भरेगा खेतों में इतना काम पड़ा है लेकिन इसको तो बस क्रिकेट की ही धुन सवार है
अब अपने पिताजी की यह सब बातें सुनकर रवि थोड़ा सा मायूस हो जाता है और अपने पिताजी को समझा नहीं पा रहा होता है कि वह क्रिकेट में कैरियर बनाना चाहता है
तभी उसके पिताजी बोलते हैं बेटा हम गरीब लोग हैं जितने बड़े सपने देख रहा है तू वहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत और बहुत सारे पैसों की जरूरत पड़ती है
मुझे पता है तू एक अच्छा क्रिकेटर है तेरे अंदर टैलेंट है लेकिन जब तक तू शहर जाकर बड़े -बड़े स्टेडियम में प्रेक्टिस नहीं करेगा तब तक तुझे आगे खेलने का मौका कैसे मिलेगा
इन गांव की गलियों में खेल कर तू क्या सोचता है तू बड़ा क्रिकेटर बन पाएगा इसीलिए मैं बोल रहा हूं बेटा यह सब बड़े सपने देखना बंद कर दे
अब पिताजी की यह बातें सुनकर रवि मायूस हो जाता है लेकिन रवि के पिताजी को पता होता है कि यह सही बात कर रहा है उनको रवि के टैलेंट पर पूरा भरोसा होता है और सोचते है कि एक न एक दिन यह भी बड़ा क्रिकेटर बनेगा
अब रवि गांव की गलियों में क्रिकेटर क्रिकेट खेल रहा था कि उनमें से एक दोस्त अपने मोबाइल से उसके गेम का वीडियो बना लेता है क्योंकि उसके दोस्तों को ऑनलाइन दुनिया में बहुत ज्यादा मजा आता था इसलिए वहां जो भी क्रिकेट खेलता था उसकी वीडियो बना कर इंटरनेट पर डाल देते थे
एक दिन रवि घर में लेट लेटा हुआ था सोच रहा था कि कैसे बड़ा क्रिकेटर बनेगा क्योंकि हम तो बहुत गरीब है कैसे मैं एक बड़े प्लेटफार्म पर बड़े शहर में जाकर क्रिकेट खेलूँगा
तभी उसका दोस्त दौड़- दौड़ कर उसके घर पहुंच जाता है और उसकी मां से पूछता है रवि घर पर है तभी उसकी मां बोलती हां लेकिन तू इतना दौड़ दौड़ा क्यों आ रहा है क्या हो गया है अच्छे से सांस ले ले पहले ऐसी भी क्या जल्दी है
वह बोलता है आंटी रवि बहुत जल्दी बहुत बड़ा क्रिकेटर बनने वाला है तभी रवि की मां बोलती है तुम ही लोगों ने इसको दिन में सपने दिखा दिखा कर सर चढ़ा रखा है ऐसा क्या हो गया है जो यह बहुत बड़ा क्रिकेटर बनने वाला है
तभी रवि का दोस्त बोलता है पहले रवि को जल्दी से बुलाओ तभी मैं बताऊंगा अब रवि की मां रवि को आवाज देती है तो रवि कमरे से बाहर आता है और रवि का दोस्त बोलता है
रवि बहुत बड़ी खुशखबरी है तेरी क्रिकेट की वीडियो जो मैंने नेट पर डाली थी वह कल वारयल हो गई है और तेरा वीडियो पूरे देश देख रहा है सभी लोग तेरे क्रिकेट की बहुत ज्यादा तारीफ कर रहे हैं और इंप्रेस हो गए हैं
इंटरनेट पर करोड़ों लोगों ने तुझे लाइक भी दिए हैं हर कोई एक ही कमेंट कर रहा है इस लड़के को हमारे देश के लिए क्रिकेट टीम में शामिल करना चाहिए और वीडियो पर लगातार कमेंट लाइक बढ़ते ही जा रहे हैं
अब उतने में ही रवि का दूसरा दोस्त भी उसके घर दौड़ा दौड़ा चला आ जाता है और बोलता है अरे रवि भाई बधाई हो……. रवि यह सब सुनकर परेशान हो जाता है और बोलता है ऐसा भी क्या हो गया है मुझे पता है मेरी वीडियो डाली है और इंटरनेट पर वायरल हो गई है तो क्या इसे मैं बड़ा क्रिकेटर थोड़ी बन जाऊंगा तभी उसके दोस्त बोलते हैं अरे भाई तू सच में बन गया है बड़ा क्रिकेटर….जरा टीवी ऑन कर …
जैसे ही वह टीवी खोलते हैं तो देखते हैं कि बड़े-बड़े टीवी चैनलों पर उसकी वीडियो पर लोग बात कर रहे हैं हर कोई बोल रहा है कि इस लड़के में टैलेंट इस लड़के में कुछ खास है इसको हमारे क्रिकेट टीम में लेना चाहिए …..अब वह देखता है कि उसके घर के बाहर कुछ मीडिया वालों की गाड़ियां आकर रुक जाती है और सभी मीडिया वाले रवि के इंटरव्यू लेने के लिए धक्का मुखी करने लग जाते हैं और रवि की वीडियो सारे देश में देखी जा जाने लगी है
तभी टीवी में खबर आती हे की गांव के इस टेलेन्टेड लड़के को देख कर वहां की सरकार ने रवि की प्रतिभा को निखारने के लिए उसे देश की राजधानी के सबसे बड़े स्टेडियम में प्रेक्टिस करने के लिए सारा खर्चा उठाने की व्यवस्था कर दी है
ताकि वह अपनी प्रतिभा को और निखार सके और देश की क्रिकेट टीम में नाम रोशन कर सके
रवि के सभी दोस्त ये खबर सुनकर झूम उठते हैं और रवि के घर में खुशी का माहौल बन जाता है क्योंकि रवि का सपना पूरा होते हुए दिख रहा था
अब रवि अपनी प्रैक्टिस के लिए सबसे बड़े स्टेडियम में खेलना शुरू करता है और वह अपने खेल से सबको हैरान कर देता है और धीरे-धीरे उसका सिलेक्शन देश की क्रिकेट टीम में हो जाता है
रवि ने अपनी प्रतिभा के बल पर रातो रत क्रिकेट का सुपरस्टार बन जाता है और अपने देश का नाम रोशन करता है
इसीलिए कहते हैं हमें भी रवि की तरह अपने अंदर छुपे टैलेंट को कभी भी नहीं मारना चाहिए क्या पता कहीं भी किसी को कैसा मौका कहां मिल जाए
0 टिप्पणियाँ